प्रिय पाठकों! ” आज का विचार ” वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आप सभी के प्यार, लगाव और सहयोग से बहुत ही कम समय में ” आज का विचार ” पर 25 हजार से ज्यादा लोग हर महीने(अप्रैल २४ तक) सुविचार हिंदी में पढ़ने के लिए आते हैं।हमारे पाठक हमें मेल और मैसेज भेजकर मांग करते हैं कि उन्हें Suvichar Images के नीचे Suvichar Download करने का बटन भी दिया जाये। जिससे वे आसानी से हिंदी सुविचार को डाउनलोड कर सकें। इसीलिए अब से “आज का विचार” हर एक हिंदी सुविचार ( Hindi Suvichar) के नीचे उस सुविचार इमेज को डाउनलोड( Download Suvichar ) का बटन भी देगा। हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए 10 सुविचार हिंदी में लाया है। सुविचारों पर जाने से पहले ये जान लीजिये कि कैसे सुविचार डाउनलोड कर सकते हैं ?
सुविचार कैसे डाउनलोड करें
अगर आप सुविचार डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए हमने हर सुविचार इमेज के नीचे Suvichar Download का बटन दिया है। जिस पर क्लिक करते ही सुविचार डाउनलोड हो जायेगा, जिसे आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी(Gallery) में जाकर शेयर कर सकते हैं, WhatsApp स्टेटस लगा सकते हैं और इंस्टाग्राम, फेसबुक, twitter पर पोस्ट भी कर सकते हैं।
चलिए अब आज के Top 10 सुविचार हिंदी में देखते हैं:
Top 10 Suvichar in hindi ( सुविचार हिंदी में )
आसान नहीं है मंजिल को पाना कामयाबी अभी दूर है,
पर मेहनत की डगर पर चलकर मंजिल मिलती जरूर है।
उम्मीद रखना ऊँची उड़ानों की छांव में ना खो जाना तुम,
ठोकरों से सीख लेना ज़रा सफर जारी रखना तुम।
अंतर्मन में संघर्ष हो और फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनव कहलाता है।
उम्मीदों की साख पर ही खिलता है फूल जीवन का
सफलता उनके ही चूमती है कदम जो छोड़ते नहीं हैं दामन आस का।
कुछ दूरी चलना ही तो है
लक्ष्य तक पहुंचना ही तो है
रास्ते में मुश्किलें भी हैं
पर साथ में हिम्मत भी तो हैं।
मजबूत किरदार के लोग हालात और हाल की बजाय हल पर तवज्जों देते हैं।
यूँ ही नहीं मिलती सफलता बहुत कुछ खोना पड़ता है
मेहनत और लगन के धागों को हौंसलों से पिरोना पड़ता है।
संघर्ष की एक है परिभाषा
जीवन में चाहे कितना भी हारें
कभी मत छोड़ें जितने की आशा।
सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष तो करना ही होगा
एक मुकाम तक पहुँचने के लिए ज़िंदगी के रण में उतरना ही होगा।
सफलता सिर्फ एक शब्द नहीं है
यह धैर्य और अनुशासन के साथ लगातार काम करना है।
अगर आपको ये सभी सुविचार पसंद आये हैं तो कृप्या इस पेज को अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ शेयर करें। सुविचारों को शेयर करने से आप न सिर्फ अपने साथ साथ उनके जीवन में सकारात्मकता लाएंगे, बल्कि दुनिया में संस्कारों, उमंगों, उत्साह और नयी ऊर्जा का संचार भी करेंगे, इसके आलावा आपके द्वारा इतना प्रेम और सहयोग मिलने से हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
अब Youtube पर देखें सुविचार हिंदी में
“आज का विचार” के Social Media Pages (Instagram, Facebook, X(Twitter), Pinterest, Koo) पर भी लोग हमसे रोजाना जुड़ रहें हैं। जिसको देखते हुए अब हमने YouTube पर भी सुविचार वीडियोस ( Suvichar Videos ) डालना शुरू कर दिया है। कृप्या हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Subscribe जरुर करें।
You should also read these Suvichar:
Sanskar Suvichar in Hindi | संस्कार सुविचार
Suvichar in Hindi | Top 10 Trending Suvichar in Hindi
10 सुविचार हिंदी में | Best Suvichar in Hindi
Mahadev Quotes in Hindi | महादेव Quotes
Aaj ka Suvichar in Hindi | Motivational सुविचार