सुबह हो या शाम, हमारे मस्तिष्क में विचारों का प्रवाह ही हमारे वर्तमान और भविष्य को तय करता है, इसलिए हमें अपने आपको सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रखना चाहिए, जिसको बनाए रखने के लिए जीवन में सुविचारों (Suvichar) का होने बहुत ही आवश्यक है।
हम “आज का विचार” के माध्यम से आपको ऐसे सुविचार (Suvichar) प्रदान करते हैं जिनको पढ़कर आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को भर सकते हैं और इन्हें अपने परिवार और साथियों के साथ शेयर करके उनके जीवन में भी सकारात्मकता ला सकते हैं।
Suvichar:
प्रार्थना के लिए
मंदिर में होना ज़रूरी नहीं
लेकिन व्यक्ति के मन में
भगवान का होना ज़रूरी है
मन खराब हो तो भी
खराब शब्द ना बोलें
बाद में मन सही हो सकता है
लेकिन बोले गए शब्द नहीं
संसार बिल्कुल वैसा है
जैसा आप देखते हैं
चाहे तो कीचड़ में कमल देखें
या फिर चाँद में दाग
तन की सुंदरता मन को आकर्षित करती है
परन्तु स्वभाव की सुंदरता मन को पवित्र करती है
अगर आप अपने प्रश्नों का उत्तर ढूंढ रहे हैं
तो आश्चर्यजनक उत्तरों के लिए तैयार रहिए
आपके शरीर की सबसे सुन्दर चीज़ है मन
इसे बुरे विचारों से मैला न करें और अच्छे विचारों से भर दें
राह मुश्किल भले हो हमें चलना होगा
कभी खुशियों में तो कभी गम में ढलना होगा
बहुत अधिक नियम और पाबंदियां
मनुष्य की कार्य शक्ति को कुचल देती हैं
खुशियां इकट्ठी करते-करते उम्र बीत गई
अब जाकर पता चला कि
खुश तो वह लोग थे
जो खुशियां बाँट रहे थे
किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमज़ोरी नहीं
बल्कि उसके संस्कार होते हैं
अगर आपको ये सभी सुविचार पसंद आएं हैं तो इन्हें अपने परिवार और साथियों के साथ जरूर शेयर करें, और उनके जीवन में भी सकारात्मकता लाएं और अपने सोशल मीडिया( Facebook, Instagram, X formally Twitter and WhatsApp etc) पर इन्हें अपने परिवार और साथियों के साथ शेयर जरूर करें।
ऐसे ही और सुविचार पढ़ने के लिए आप हमसे जुड़ें रहें।